सरयू स्नान घाट पर परिजनों से बिछड़ी 08 बर्षीय बच्ची को जल पुलिस ने ढूढ कर परिजनों से मिलाया

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या प्रभु श्री राम की पावन नगरी श्रीअयोध्या धाम में राजस्थान सीकर जनपद के निवासी व भारत पाकिस्तान सीमा (बाड़मेर) पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के उप निरीक्षक सन्दीप कुमार शर्मा अपने 07 सदस्यीय परिवार के साथ दर्शन करने आये थे और सरयू स्नान घाट पर भीड़ भाड़ अधिक होने के कारण उनकी 08 बर्षीय बच्ची बिछड़ गयी परिजनों ने इधर- उधर बहुत खोजने का प्रयास किया परन्तु बच्ची कहीं दिखाई नहीं पडीं सभी परेशान व हैरान हो गये, उसके पश्चात उन्होंने जल पुलिस से बच्ची को खोजने में मदद मांगी, जल पुलिस के प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, आरक्षी नित्यानंद यादव, आरक्षी अरविंद पाल ,पुलिस मित्र विश्वनाथ शुक्ल, भुपेन्द्र शुक्ल आदि सभी अपनी पूरी टीम के साथ बच्ची को खोजने में तत्परता से लग गए और 02 घंटे के पश्चात खोजकर बच्ची के परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बच्ची को पाकर परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने जल पुलिस को बहुत बहुत धन्यवाद दिया। जल पुलिस की तैनाती जब से श्री अयोध्याधाम में हुई है तब से आए दिन डूबते लोगो को बचाने में खोए हुए परिवार को परिजनों से मिलाने में व बीमार व असहाय लोगों की मदद करने में अपनी महती भुमिका निभा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *