प्रथम रेण्डमाइजेशन 24 अप्रैल व द्वितीय रेण्डमाइजेशन 11 मई को किया जायेंगा

बस्ती 20  मार्च जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम रेण्डमाइजेशन 24 अप्रैल व द्वितीय रेण्डमाइजेशन 11 मई को किया जायेंगा। प्रथम रेण्डमाइजेशन में राजनैतिक पार्टियों को बुलाया जाय तथा द्वितीय रेण्डमाइजेशन में प्रत्याशी को बुलाया जाय। उन्होने बताया कि बीयू, सीयू, वीवीपैट को प्रतिशतवार व आवश्यकतानुसार सुरक्षा बल के साथ मशीनों को निकाला जाय तथा शेष मशीनों को रिजर्ब रखा जाय।
उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। निर्वाचन के दौरान उपयोग होने वाले वाहनों के संबंध में एआरटीओ को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि समस्त आवश्यक कार्य ससमय पूर्ण कराये। बैठक में एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र, सीआरओ संजीव ओझा, उप जिलाधिकारी रामकृष्ण चौधरी, ईओ नगरपालिका सत्येन्द्र सिंह, एआरटीओ पंकज कुमार तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
बैठक के बाद जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों के साथ कृषि उत्पादन मंडी समिति का निरीक्षण किया, जहां से लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान पार्टियों की रवानगी होगी। मतदान के बाद ईवीएम स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे तथा 4 जून को मतगणना संपन्न होगी। उन्होंने स्ट्रांग रूम के लिए निर्धारित सभी कमरों में सुरक्षात्मक उपाय करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने परिसर की साफ-सफाई के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया है।
उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को मंडी परिषद के भीतर की सड़कों का 5 अप्रैल तक मरम्मत कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने परिसर में लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान स्थलों के लिए तैनात कार्मिकों की रवानगी के लिए उपलब्ध कराई गई बसों को खड़ा करने के लिए मैप तैयार करने का निर्देश दिया। इसके अलावा मतदान कार्मिकों के वाहन की पार्किंग का स्थल निर्धारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने मंडी सचिव को निर्देश दिया कि परिसर में स्थापित सभी आठ सीसीटीवी कैमरे सक्रिय हालत में रखे जाएं। उन्होंने मंडी परिषद के कार्यालय परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने एआरटीओ पंकज सिंह से कहा कि वाहन मंडी परिषद के एक गेट से प्रवेश करें तथा दूसरे गेट से उनकी निकासी कराई जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित करने का भी निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र, सीआरओ संजीव ओझा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी केशवलाल, अवधेश कुमार, उप जिलाधिकारी रामकृष्ण चौधरी, ईओ नगरपालिका सत्येंद्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक खाद्य अधिकारी सुशील मिश्रा, मंडी सचिव आर.एस. गुप्ता तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
——–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *