*
रवि प्रकाश पाण्डेय संवाददाता
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज तहसील छेत्र के हल्लौर गांव निवासी आफताब हैदर के छोटे पुत्र व इंतेजार हैदर पत्रकार के छोटे भाई मोहम्मद फरहान हैदर रिज़वी का चयन दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस में कार्यवाहक सहायक प्रबंधक के पद पर चयन हुआ है। इससे पहले फरहान दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया में कार्य कर रहे थे। फरहान को मिली कामयाबी पर परिजनों के इलावा शुभचिंतकों व अन्य लोगो ने खुशी जाहिर कर बधाई दी है।
पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा व डुमरियागंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र मणि त्रिपाठी, सपा नेता अफसर रिजवी, प्रधान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ताकीब रिज़वी, सांसद संयोजक कसीम पाल, पूर्व सपा प्रत्याशी राम कुमार उर्फ चिंकू यादव, कांग्रेसी नेता आसिफ रिजवी, डुमरियागंज प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पांडे उर्फ छोटे, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष राजेश पांडे, वरिष्ठ पत्रकार पप्पू रिजवी, अजय श्रीवास्तव, विक्रांत श्रीवास्तव, रविंद्र गुप्ता, रुहैल अहमद, असगर जमील, ठाकुर प्रसाद मिश्र, मेहदी रिजवी, मनोज शुक्ला, हाशिम रिजवी, मोहम्मद मेहदी जागरण इटवा, वसीम अकरम, काज़ी शब्बन, समाजसेवी मनोज सिद्धार्थ, आदित्य सिंह एएनबी न्यूज, वरिष्ठ समाजसेवी नावेद रिजवी, वफादार, मैक्स, अनवर भाई, राजेश यादव, शाहिद, अनुराग, इस्माइल, अजीम, सूरज, सुखपाल, शीबू लारा भटंगवा प्रधान विष्णु श्रीवास्तव मिथलेश पांडेय, अनिल मिश्र, आफताब आलम, अशफाक अहमद, आलोक श्रीवास्तव जाखौली, खुशबू रिज़वी मारिया ट्रेडर्स, मुकेश अन्नू, मोहसिन अली आदि ने मो. फरहान को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।