विश्व पर्यावरण पर लोगों में पौधा वितरण किया गया – डा० नवीन सिंह 

बस्ती – एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है। धरा को हरा-भरा रखने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधरोपण और उनका संरक्षण जरुरी है. इसलिए हम लोगों को एक-एक पौधा लगाने के लिए संकल्पित होना होगा. यह बातें विश्व युवक केंद्र नई दिल्ली के सहयोग से युवा विकास समिति द्वारा मनाये जा रहे विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा के तहत प्रेस क्लब बस्ती में पौध वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी ओमप्रकाश आर्य नें कही. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के साथ मानव जीवन पर मंडरा रहे संकट को दूर करने के लिए पौधरोपण करना जरूरी है. चिकित्सक डॉ. नवीन सिंह नें कहा की सभी लोग पर्यावरण सुरक्षा के भागीदार बन पौधरोपण अवश्य करें. उन्होंने पर्यावरण बचाने के लिए शुरू की गई मुहिम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में पेड़-पौधों के प्रति लगाव बढ़ता है. यह वायु को स्वच्छ बनाने की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा.
योग गुरु गरुणध्वज पाण्डेय नें कहा कि जितने अधिक पौधे रोपित किए जाएंगे, वातावरण उतना ही शुद्ध होगा. अतिथियों नें उपस्थित लोगों को पौधे वितरित करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने की दिशा में संस्था की यह पहल अतुलनीय है. पैसों से पर्यावरण को नहीं खरीदा जा सकता न ही स्वच्छ बनाया जा सकता है. यह पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही आगे चलकर देश की बागडोर संभालेंगे, इसलिए उन्हें पर्यावरण की इस ज्वलंत समस्या से निबटने के लिए आगे लाना होगा. टीम द्वारा लोगों को जामुन, अमरूद, नींबू, नीम, आदि के पौधे वितरित किए गए. इसके साथ ही लोगों को शपथ दिलाई गई कि वे पौधों की देखभाल करेंगे और पानी के अभाव में सूखने नहीं देंगे. लोगों ने भी इस मुहिम में दिल से साथ देने और अधिक से अधिक पौधे लगाने का वादा किया. शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों को पौधे वितरित किए गए. इस अवसर पर सन्नो, रत्नेश्वर मिश्र, अरुण कुमार, माधुरी, सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *