200 बच्चों के शैक्षिक भ्रमण यात्रा की बस को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

बस्ती 13 मार्च 2024 सू.वि., बुधवार को समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले 200 बच्चों के शैक्षिक भ्रमण यात्रा की बस को जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होने बच्चों को कैप, लंच पैकेट तथा खाद्य सामग्री वितरित करते हुए उनके सुखद यात्रा की कामना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय बच्चों के लिए एक्सपोजर विजिट एक अच्छी योजना है, जिसके परिणाम स्वरूप यह बच्चे भी देश दुनिया के विभिन्न नए स्थलों तथा विभिन्न नई चीजों से रूबरू हो सकेंगे। उन्होंने बच्चों से बात भी की। इन बच्चों को गौतमबुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर और गोरखपुर चिड़ियाघर की सैर कराई जायेंगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष बच्चों को शैक्षिक भ्रमण कराया जाता है। इस बार जनपद से विभिन्न स्कूलों व कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पढ़ने वाले 200 छात्र-छात्राओं को जिला समन्वयक सुनील त्रिपाठी के नेतृत्व में महात्मा बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर तथा प्राणी उद्यान गोरखपुर का भ्रमण कराया जायेंगा। जहां बच्चों ने भगवान बुद्ध व उनके जीवन से जुड़े विभिन्न स्थलों के बारे में तथा चिड़ियाघर में विभिन्न प्रजातियों के जानवरों और पशु-पक्षियों की जानकारी हासिल करेंगे। इस अवसर पर सभी बच्चो को सफेद टोपी, परिचय पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मण गुप्ता, सुनील गुप्ता सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।
————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *