अयोध्या में पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेगा एन0डी0ए0 का समर्थन

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
सोहावल अयोध्या । राष्ट्रीय लोकदल पूरे उत्तर प्रदेश में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों को जीताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा उक्त आशय का निर्णय कल रालोद की प्रदेश कार्य समिति लखनऊ में हुई बैठक में राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया उक्त जानकारी देते हुए रालोद के प्रदेश महासचिव विश्वेष नाथ में सुडडू मिश्रा ने बताया की रालोद बागपत और बिजनौर लोकसभा सीट अपने सिंबल पर लड़ेगी शेष प्रदेश की सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन को जीताने का कार्य करेगी फैजाबाद जनपद में राष्ट्रीय लोक दल भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सांसद माननीय लल्लू सिंह जी को जीताने के लिए रालोद कार्यकर्ता तन मन धन से प्रयास करेंगे और अपने झंडा बैनर और नीतियों को लेकर गांव गांव जाकर के एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगे उक्त के संबंध में रालोद की जिला कमेटी की बैठक 12 मार्च को बुलाई गई है जिसमें सारी बातें और चुनावी रणनीति पर विचार किया जाएगा। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह जी से हुई दूरभाष पर वार्ता के क्रम में श्री सुडडू मिश्रा ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्पष्ट आदेश है की समस्त कार्यकर्ता एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी को जीताने का कार्य करें इसी संबंध में श्री लल्लू सिंह जी का समर्थन राष्ट्रीय लोकदल फैजाबाद अयोध्या में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेगा। एक्ट्रेस सर्टिफिकेट लखनऊ के प्रदेश कार्य समिति की बैठक में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देने के लिए आभार भी व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *