महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं की बैठक 12 मार्च को प्रेस क्लब (निकट रोडवेज) अयोध्या में राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष /जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव की अध्यक्षता आयोजित की गई है बैठक में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे । उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव संगठन रामशंकर वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद रालोद कार्यकर्ताओं की पहली बैठक होने जा रही है जिसमें लोकसभा चुनाव पर विचार विमर्श किया जाएगा। राष्ट्रीय लोकदल के सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को 11:00 बजे प्रेस क्लब पहुंचने के लिए कहा गया है।