बस्ती10 मार्च कुंटुब न्यायालय में विवाहित 33 जोड़ों के बीच समझौते हुए। शनिवार को यहां आयोजित लोक अदालत उन आठ जोड़ों को फिर से मिलाने में सफल रही, जिन्होंने पारिवारिक अदालत में तलाक की याचिका दायर की थी। पुनः एक हुए जोड़े अलग-अलग आयु वर्ग के थे। शादी करने वाले आठ जोड़े मतभेद के कारण पिछले 10 से लेकर 12 साल से अलग रह रहे थे। इसमें किसी ने बच्चों के भविष्य के लिए अपने गिले-शिकवे भुलाए तो किसी ने मनमुटाव दूर कर एक साथ रहने का संकल्प लिया। अपर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजु कनौजिया ने फिर से एक हुए जोड़े को बधाई दी। कहा कि विवाहित जीवन में छोटे-मोटे मतभेद आम हैं और तलाक ही एकमात्र समाधान नहीं है। यह दोनों परिवारों और उनके बच्चों के भविष्य को प्रभावित करता है। इसलिए तलाक से बचना चाहिए। दुबारा घर बसाने वालों जोड़ो में रेखा पाण्डेय-अजय, साधना-विश्वनाथ, कंचन-रिंकू, संतोष-अलका, तमन्ना-दुबर और अनिल-पुष्पा शामिल रहीं।
—