रतनपुराए मऊ 8 मार्च भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रामाश्रय मौर्य के संयोजकतत्व में कुल 11 00 धर्म प्राण नागरिकों का जत्था 20 बसों के जरिए अयोध्या धाम रवाना हुए। पिछले एक सप्ताह से अयोध्या जाने के लिए धर्म प्राण नागरिकों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा था। जिसमें रतनपुरा विकासखंड से 1100 धर्म प्राण नागरिकों ने अपना पंजीकरण कराया और उत्साह पूर्वक अयोध्या जाने के लिए रवाना हुए। रामलला का दर्शन करने के लिए नागरिकों का हुजूम रतनपुरा रेलवे स्टेशन परिसर में इकट्ठा हुए एऔर वहीं से बसों में बैठकर के अयोध्या के लिए रवाना हुए। रामलला का दर्शन करने के प्रति धर्म प्राण नागरिकों में भारी उत्साह देखा गया। बसों में बैठने से पहले यात्रियों ने जमकर रामलला के जयकारे लगाए। अयोध्या जाने वाले जत्थे को भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रामाश्रय मौर्य ने बकायदे सूची बनाई एऔर उनके कार्ड पर फोटो लगाकर के उन्हें गले में लटकाया ।ताकि यात्रियों की पहचान पूरी तरह से पारदर्शी रहे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में माटी कला बोर्ड के सदस्य हरेंद्र कुमार प्रजापतिए भाजपा नेता दयाशंकर श्रीवास्तव उर्फ दीपू लाल व्यापार मंडल के अध्यक्ष राम नारायण साहूए घनश्याम गुप्तए मुन्ना शर्माए पाचू गोपाल जयसवाल राजनाथ गुप्ता इत्यादि प्रमुख थे।