
अनुराग लक्ष्य, 2 मार्च
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
,,आ गई मेरी मंज़िल कहां ज़िंदगी
थी जहां मेरी मंज़िल वहां ज़िंदगी
मेरे हाथों में दे सिर्फ मेरा कलम
रखले तू पास तीर ओ कमां ज़िंदगी,,
जी हां, इसी जज्बे के साथ अनुराग लक्ष्य मासिक पत्रिका मुंबई की सरजमीन पर दो वर्ष पूरे करने जा रही है। इन दो वर्षों में मुंबई की आवाम और सुधि पाठको ने जो प्यार अनुराग लक्ष्य को दिया है। मैं Saleem Bastavi Azizi Repoerter Anurag Laxye in Mumbai, सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।
इसी प्यार दुलार और नेक जज्बे को देखकर आगामी 14 अप्रैल को बाबा भीम राव अम्बेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर अनुराग लक्ष्य मासिक पत्रिका का विमोचन समारोह मुंबई के सायन जैन सोसाइटी के सभागार में आयोजित किया जा रहा है। जिसके मुख अतिथि निर्माता निर्देशक संजय वत्सल होंगे और अध्यक्षता करेंगे रिपब्लिकन पार्टी आठवले ग्रुप के मुहतरम जनाब वकार अहमद खान साहब।
मानव कल्लायाड़ संघर्ष मंच फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नईम खान का विशेष रूप से आभारी हूं, जिन्होंने इस कार्यक्रम को अपनी सरपरस्ती अता की। इसी के साथ ईद मिलन समारोह और सम्मान समारोह का विशेष कार्यक्रम भी संपन्न होगा।