बस्ती।26 फरवरी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के वायरलेस चौराहे पर आज सुबह मोटरसाइकिल सवार एक बुजुर्ग की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। परिवार वालों ने बताया कि मृतक ओझागंज में चाय की दुकान चलाता था। आज सुबह वह आपनी शुगर जांच करने के लिए कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहा था कि वायरलेस चौराहे के पास वह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष कप्तानगंज द्वारा बताया गया की घटना की जांच पड़ताल की जा रही है परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है परिवार वाले मौके पर पहुंच गए हैं।