बस्ती। मिशन जय भीम के कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत आप पूर्व जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से काफिले का स्वागत किया
आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक सीमापुरी दिल्ली एवं संरक्षक मिशन जय भीम मा०श्री राजेंद्र पाल गौतम जी का बडेवन ओवर ब्रिज बस्ती चौराहे पर तमाम सामाजिक संगठनों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत करते हुए।
आपको बता दें राष्ट्रीय बौद्ध महासम्मेलन गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने जा रहे थे
बतौर मुख्य अतिथि: श्री राजेंद्र पाल गौतम जी संरक्षक मिशन जय भीम
विशिष्ट अतिथि: बीपी निगम बौद्ध जी राष्ट्रीय महासचिव एवं पुष्पांकर देव जी राष्ट्रीय संगठन मंत्री मिशन जय भीम साथ में यूपी के प्रदेश अध्यक्ष मेजर शेखर जी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पारुल चंद्र जी प्रशांत वर्मा विवेक वर्मा
स्वागत समारोह में अशोक कुमार गौतम रामकाला महेंद्र पावन गौतम रामरूप अरून कुमार मोहम्मद याकूब ख़ान रामसरन वीरेंद्र कुमार आदि लोग शामिल रहे।