इंदौर,21 फरवरी एयर इंडिया एक अप्रैल से शारजाह की फ्लाइट का समय बदलने जा रही है। अभी जहां मंगलवार कोयह फ्लाइट सुबह आकर वापस जाती है, वहीं एक अप्रैल से यह सोमवार रात आकर मंगलवार देर रात वापस जाएगी। इससे यात्री देर रात तो शारजहां पहुंचेंगे और उन्हें सिर्फ रात के कुछ घंटे गुजारने के लिए होटल के पूरे दिन के पैसे चुकाना होंगे या रात एयरपोर्ट पर बितानी होगी। 31 मार्च से पूरे देश में उड़ानों का नया समय शेड्यूल लागू होने जा रहा है। नए शेड्यूल में इंदौर से दुबई और शारजाह के बीच संचालित होन वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में भी थोड़ा बदलाव मंगलवार की फ्लाइट से किया गया है। अभी इंदौर से हर मंगलवार और रविवार को इंदौर से शारजाह के बीच और गुरुवार को दुबई के बीच उड़ानों का संचालन हो रहा है। यह नए शेड्यूल में भी जारी रहेगा, लेकिन उड़ानों के समय में थोड़ा बदलाव होगा। कंपनी ने इस बदलाव को सिस्टम परअपडेट करने के साथ ही नए समय के हिसाब से ही बुकिंग भी शुरु कर दी है।