संवाददाता अनुराग उपाध्याय
मानिकपुर / कुण्डा – प्रतापगढ़।राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ बडे़ हि धूम धाम से ज्वाला देवी महाविद्यालय हुआ महाविद्यालय के प्राचार्य प्राचार्य एवं वरिष्ठ प्रवक्ता श्री बद्री विशाल तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने मॉं सरस्वती कि वंदना, सरस्वती गीता तथा सभी शिक्षको ने पुष्प माला अर्पित कर माँ सरस्वती का नमन किया। प्राचार्य डा० पवन कुमार द्विवेदी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमें अनुसाशन में रह कर राष्ट्र कि सेवा के प्रति प्रेरणा दिलाती है। इस कार्यक्रम में उपस्थित ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर अशोक यादव, डा कंचन लता मौर्या, सुश्री रुही फरहा, श्रीमती प्रिया सिंह, श्रीमती श्रृंखला श्रेष्ठ, श्रीकान्ति रमण, मनीष तिवारी, गौरव त्रिपाठी, पंकज यादव, रामरतन पाण्डेय, प्रीतम सिंह आदि उपस्थित रहे।