बस्ती।20 फरवरी सनातन धर्म चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक लोहिया काम्प्लेक्स में ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सामूहिक रुद्राभिषेक के ब्यवस्था प्रबन्धन पर विस्तृत चर्चा करके आयोजन समिति का गठन किया गया । आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों ने यथासम्भव सहयोेग करके आयोजन को दिव्यता से सम्पन्न कराने का संकल्प व्यक्त किया।
संस्था के अध्यक्ष राजेश मिश्र ने उपस्थित लोगों से कहा कि धर्म रक्षा अभियान के अन्तर्गत पूर्व की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के दिन अमहट घाट स्थित सिद्धेश्वरनाथ शिव मन्दिर के समक्ष विश्व कल्याण के निमित्त सामूहिक रुद्राभिषेक होना सुनिश्चित है।
श्री रुद्राभिषेक आयोजन को अबाध सम्पन्न कराने हेतु 24 फरवरी शनिवार को सुबह 10 बजे से 108 श्री हनुमान चालीसा पाठ करने के बाद भूमि पूजन एवं हवन व भण्डारा प्रसाद का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में अमरेन्द्र पाण्डेय एडवोकेट, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, बबलू मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, राजेश चित्रगुप्त,विशाल पाण्डेय, हरिनाथ चौधरी, अपूर्व शुक्ल, महेन्द्र तिवारी, राहुल मिश्र, शिवेश शुक्ल, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित रहे।