बस्ती। 10 फरवरी बस्ती जनपद में एक अनोखा मामला सामने आया है शेयर मार्केट से लाभ कमाने के लालच में 18 लाख रुपये गंवाने का मामला सामने आया है। कम समय में अत्यधिक धन कमाने के लिए लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं इसी क्रम में ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस ने लखीमपुर खीरी जिले के चंदन चौकी थाना क्षेत्र के देवराही गांव निवासी रूपराम राना की तहरीर पर गोरखपुर जिले के उरुवा थानांतर्गत इन्द्रावार गांव निवासी ऋषिकेश शुक्ला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
—