बस्ती। 10 फरवरी उत्तर प्रदेश की बस्ती जिले में प्राइवेट चिकित्सक पर कोतवाली पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। गया है। क्षेत्र के जामडीह में प्रकाश मेडिकल सेन्टर में चिकित्सकों की ओर से लापरवाही पूर्वक आपरेशन करने का मामला सामने आया है। नगर थाना क्षेत्र के सिसवारी रघुवीर सिंह गांव निवासी श्रवण कुमार ने थाने में दी गई अपनी तहरीर में बताया कि उसने अपने भाई को मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया था। उसके भाई की डॉ. शैलेन्द्र व डॉ. केसी पाण्डेय ने लापरवाही पूर्ण आपरेशन किया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो प्राइवेट चिकित्सक और तीन निजी कर्मचारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।