बस्ती। 10 फरवरी जनपद में आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब बनाने वालों पर लगातार नकेल कस रही है साथ ही साथ छापेमारी भी तेजी के साथ की जा रही है इसी क्रम में आबकारी की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर छह क्विंटल लहन नष्ट किया है। यह जानकारी डीईओ राजेश त्रिपाठी ने दी। बताया कि दबिश के दौरान दो अवैध शराब की भट्ठियां भी तोड़ी गई हैं। मौके पर साठ लीटर कच्ची बरामद की गई है। छानबीन के दौरान मिली जानकारी पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।