बजट में शिक्षकों की घोर उपेक्षा- विजय प्रकाश

बस्ती।7 फरवरी  बुधवार को बीआरसी   सल्टौआ सभागार में  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न हुई। संघ के जिला संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश चौधरी व ब्लाक अध्यक्ष  राम भरत वर्मा ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय एवं राज्य सरकार द्वारा जारी बजट 2024 में शिक्षक-कर्मचारियों की घोर उपेक्षा की गई । बजट में पुरानी पेंशन बहाली व कैशलेस चिकित्सा के बारे मे कुछ नहीं किया गया जिससे शिक्षक- कर्मचारियों   में घोर निराशा व्याप्त हैं । शिक्षक कर्मचारी आंदोलित हैं ।  कहा कि पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच ‘एनएसजीए’  द्वारा घोषित होने वाले महा हड़ताल में  शिक्षक – शिक्षिकाओं को विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी करते हुए हड़ताल में  शामिल  होना है और अपनी एकजुटता दिखानी हैं ।  ये सरकार झुकेगी और पुरानी पेंशन बहाल करेगी  चुनावी वर्ष है और इस महाहड़ताल में आर पार की लड़ाई होगी ।
शिक्षक नेता  विजय प्रकाश चौधरी ने कहा कि शिक्षक और राज्य कर्मचारियों के लिये यह करो या मरो का समय है। यदि इस बार चूके तो पेंशन बहाल नहीं हो पायेगी और बुढापे की लाठी टूट जायेगी। महाहड़ताल में पूरी ताकत से जुड़ना होगा जिससे पुरानी पेंशन बहाल हो।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष संदेश रंजन, ब्लॉक मंत्री बब्बन पाण्डेय,संयुक्त मंत्री चन्द्रशेखर पाण्डेय, उपाध्यक्ष रमेश चंद्र चौधरी,अजय त्रिपाठी, रमेश विश्वकर्मा,सौरभ पद्माकर, अनुराधा चौधरी, प्रियंका पटेल, ए0आर0 पी0 गिरिजेश सिंह, अविनाश दूबे,शिव कुमार,वीरेंद्र पाण्डेय सहित  सैकड़ों  शिक्षक  व शिक्षा मित्र  उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *