बस्ती 7 फरवरी बकाया धनराशि की वसूली का अभियान तेजी के साथ चलाया जा रहा है इसी क्रम में खाद्य एवं रशद विभाग एवं सेल टैक्स विभाग द्वारा जारी वसूली प्रमाण पत्र के आधार पर हर्ष इंडस्ट्रीज (राइस मिल प्रॉपराइटर – सूर्यभान यादव ) ग्राम महूड़र रेहरवा। बकाया राशि कुल 5248407₹ व अन्य। राइस मिल को सील / कुर्क / जप्त किया गया है।