कोषागार का एकाउण्टेट रिश्वत लेते पकड़ा गया

जौनपुर (आरएनएस)। कलेक्ट्रेट के कोषागार कार्यालय में एन्टी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ एकाउंटेंट को धरदबोचा है।  आरोप है कि एकाउंटेंट ने पीड़ित से 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। टीम द्वारा एकाउंटेंट दयादम गुप्ता को हिरासत में लेकर लाइन बाजार थाने पर पूछताछ की गयी।   बताया गया कि आरोपी दयाराम गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। गुरुवार की दोपहर एंटी करप्शन   टीम ने कोषागार कार्यालय  के एकाउंटेंट दयाराम गुप्ता को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वतखोर बाबू को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। पीड़ित संजय गुप्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो को   बताया था कि साइन करवाने की एवज में अकाउंटेंट द्वारा परांच रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।  शिकायतकर्ता ने   बताया कि उसकी मां स्व. पराना देवी के पेंशन के एरियर के भुगतान को खाते में ट्रांसफर करने के बदले में पांच हजार रुपए के रिश्वत की मांग की गई थी। खाते में लगभग 30 हजार रुपए ट्रांसफर करने थे।   इसके बाद उन्होंने अपनी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दर्ज कराई। एंटी करप्शन टीम ने शिकायत को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की। जैसे ही पीड़ित द्वारा पैसे अकाउंटेंट को दिए गए वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने अकाउंटेंट को पकड़ लिया। अकाउंटेंट को हिरासत में लेकर लाइन बाजार थाने पर पूछताछ की जा रही है। ये कार्रवाई वाराणसी मंडल की एंटी करप्शन टीम ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *