आवारा कुत्तों का आतंक निरंतर बढ़ता जा रहा है उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में इनकी संख्या निरंतर बढ़ रही है इन पर काबू पाने की आवश्यकता है यह लगातार इंसान पर भी हमला कर रहे हैं इसी को लेकर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आवारा कुत्तों के आतंक के खिलाफ मोर्चा खोला है। इसी कड़ी में वे भोपाल से लगे बिलखरिया गांव पहुंची। जहां उन्होंने उस परिवार से मुलाकात की, जिसके सात महीने के बच्चे को कुत्ते ने नोच नोच खा लिया था। मृतक बच्चों के परिजनों से उमा भारती ने बार-बार माफी मांगी।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पीडि़त परिवार से बार-बार माफी मांगी इसके साथ ही उन्होंने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि, कोरोना के समय कुछ लोगों के कुत्ते हवाई जहाज से भेजे। आज इनके जिंदा बच्चे को कुत्ते ने खा लिया है। उमा ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि, मैं तो उसी दिन आना चाहती थी, लेकिन अयोध्या जाना था। इसलिए नहीं आ पाई माफ करना।
बतादें कि, जिस कंस्ट्रक्शन साइट पर कुत्ते ने बच्चे को काटा था वहां भी उमा भारती पहुंची। उन्होंने कहा कि कंस्ट्रक्शन साइट का मैनेजमेंट ही हत्यारा है। अभी भी तीनों आवारा कुत्ते यहीं पर मौजूद है। उन्होंने कहा यह एक आपराधिक लापरवाही है। इस मामले को हम बहुत आगे तक ले जाएंगे।