बस्ती 28 जनवरी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने देर रात पुलिस लाइन सभागार में बैठक कर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही गैंगस्टर एवं चोरी लूट नकबजनी की घटनाओं को रोकने के सख़्त निर्देश दिए हैं ।
उन्होंने कहा कि थानेदार को सोशल मीडिया के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी एक्टिव रहने की आवश्यकता है और ग्रामीण लोगों से समन्वय बनाए रखें उन्होंने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने की कार्रवाई के भी निर्देश दिए।