745 जिंदा कछुए बरामद

लखनऊ २८ जनवरी । एसटीएफ यूपी को इटावा मैनपुरी में प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए की तस्तरी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 745 जिन्दा कछुए बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विक्की पुत्र राजकपूर निवासी गिहार कालोनी, भरथना, जनपद इटावा, गोपी कंजड पुत्र बीरन निवासी गिहार कालोनी , करहल, जनपद मैनपुरी, गोविन्द कन्जड पुत्र मुकेश कजंड निवासी गिहार कॉलोनी, करहल, जनपद मैनपुरी, सुनील तिवारी पुत्र जयनरायण तिवारी निवासी नगला कले पोस्ट लखना, थाना वबेकर, जनपद इटावा है। एसटीएफ ने इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड, एक पेन कार्ड, एक ड्राइवरी लाइसेंस, चार एटीएम, 1120 रुपये नकद बरामद किया है।एसटीएफ को काफी दिनों से तस्करी की मिल रही थी सूचनाविगत काफी दिनों से एसटीएफ यूपी को प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्जीय तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में  विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, यूपी लखनऊ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसटीएफ फील्ड इकाई, कानपुर द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गयामैनपुरी बार्डर से चारों को एटीएफ ने पकड़ा
अभिसूचना संकलन के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित प्रजाति के कछुओ को इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, से इक्ठ्ठा करके ट्रक में लोड करके इटावा से पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं। इसी कृम में निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा प्राप्त सूचना पर मुखबिर को सक्रिय किया गया। मुखबिर द्वारा एसटीएफ टीम को अवगत कराया गया कि चार व्यक्ति एक ट्रक से जिसमें कुछ सामान लदा हुआ है। सामान के बीच कई बोरो में कछुए लिये मैनपुरी से इटावा की ओर जा रहे है। यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है। एसटीएफ फील्ड इकाई कानपुर द्वारा वन क्षेत्राधिकारी रेंज इटावा से समन्वय स्थापित कर मुखबिर की निशादेही पर समय लगभग रात्रि मैनुपरी बार्डर से इटावा की ओर एक ट्रक से चार व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 22 बोरो में 745 जिन्दा प्रतिबंधित प्रजाति के कछुएबरामद हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *