बस्ती 26 जनवरी बस्ती जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के चौबाह गांव में रात्रि में चोरों ने मोतीलाल के घर में ताला तोड़ कर चोरी की। गांव निवासी मोती लाल के मकान में उनकी बेटी की अटैची में रखा सामान बिखरा दिखा। अटैची में रखे सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना पुलिस दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 व स्थानीय चौकी प्रभारी चोरी की घटना की छानबीन शुरु कर दी है। मोतीलाल ने बताया कि वह बुधवार को रात्रि में अलग कमरे में सो रहे थे। उनकी पत्नी मीना देवी और बेटी सोनी दूसरे कमरे में सो रही थी। रात में उन्हें चोरों की भनक नहीं लग सकी जब सुबह उठे तो सुबह उठे तो एक कमरे का ताला टूटा हुआ मिला। बेटी की अटैची में रखा सामान बिखरा पाया गया। लालगंज पुलिस की निष्क्रियता के चलते क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना सामने आ रही है। पुलिस मामले को दर्ज कर जांच कर रही है लेकिन अभी तक कोई परिणाम सामने नहीं आया है।