बस्ती 25 जनवरी जनपद के सभी तहसीलों , प्रमुख बाजार, नगर एवं गांव में प्रचार वाहन के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बारे में जागरूकता लाने के लिए प्रचार वाहन को उपजिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम कमलेश चंद ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह वैन अगले एक माह तक सदर तहसील, भानपुर, रुधौली तथा हरैया में संचालित होगी। इसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन उसका परिणाम जानने के लिए वीडियो संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम सदर गुलाबचंद, सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष तथा अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।