अयोध्या 17 जनवरी श्री राम लला के पावन प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रतिष्ठित पीठ श्री अशरफी भवन में जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री श्री धराचार्य जी महाराज के सानिध्य में विविध धार्मिक अनुष्ठान श्री राम महा यज्ञ श्री राम रक्षा स्तोत्र विष्णु सहस्त्रनाम पुरुष सूक्त श्री सूक्त पाठ एवं श्री अवध धाम में पधारे समस्त राम भक्त एवं दर्शनार्थियों के लिए बृहद भंडारे का आयोजन प्रातः 6:00 से 10:00 तक चाय एवं स्वल्पाहार का प्रबंध 10:00 बजे से 3:00 बजे भोजन प्रसादी सायंकाल पुनः स्वल्पाहार चाय की व्यवस्था एवं सायं काल 6:00 बजे से रात्रि पर्यंत अनवरत भोजन भोजन भंडारे का संचालन 13 जनवरी से अनवरत श्री अशर्फी भवन में चल रहा है भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हुए श्रद्धालु राम भक्तगण यह आयोजन नित्य 25 जनवरी तक अनवरत रूप से श्री अशर्फी भवन पीठ में पूज्य महाराज श्री के सानिध्य में संचालित है।