प्रतापगढ़16 जनवरी चिकित्सक वैसे भी समाज के बड़े समाजसेवी हैं लेकिन ठंड में चिकित्सकों ने जरूरतमंदों को कंबल बताकर एक नया संदेश दिया है मकर संक्रांति पर्व पर डाक्टर सोने लाल पटेल स्वशासी मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों की टीम ने जरूरतमंद छात्र छात्राओं को कंबल बांटा। उन्होंने बच्चों से शिक्षा पर जोर देने और एक काबिल इंसान बनने का आशीर्वाद दिया। राजा प्रताप बहादुर अस्पताल परिसर में आयोजित कंबल वितरित का कार्यक्रम ब्लड बैंक प्रभारी डाक्टर आकांक्षा सिंह, डाक्टर प्रद्युमन की तरफ से आयोजित किया गया था। बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप, बीबीएफजी के सहयोगी अश्विनि केसरवानी ने जरूरतमंद की मदद करने के लिए डाक्टरों के प्रति आभार ज्ञापित किया। संचालन टीचर शनि सरोज ने किया। इस मौके पर नंदन शिवम, प्रिया, सिमरन प्रजापति, प्रिंस, लवकुश,नितेश समेत ब्लड बैंक स्टाफ मौजूद रहे।