बस्ती 16 जनवरी 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बभनान कस्बे में एक स्टेशनरी दुकान के सामने पड़ा मिला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पहचान का बहुत प्रयास किया लेकिन मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई मिली जानकारी के अनुसार गोंडा जिले के छपिया थाना अंतर्गत बभनान कस्बे में चीनी मिल ट्राली गेट रोड पर एक दुकान के सामने एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला थोड़ी ही देर में यह सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोग इकट्ठा हो गए लोग बताते हैं कि यह व्यक्ति इस क्षेत्र में विगत दो-तीन दिनों से घूमता हुआ देखा गया था।