धूमधाम के साथ मनाया गया मायावती का 68 वां जन्मदिन

बस्ती 15 जनवरी बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का 68 वां जन्म दिन ब्लाक रोड स्थित एक होटल के सभागार में सोमवार को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में  मनाया गया। मुख्य अतिथि मण्डल प्रभारी कल्पनाथ बाबू ने कहा कि सुश्री मायावती ने दलित, वंचित समाज को  अधिकार हासिल करने का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं। कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी अपने बूते चुनाव मैंदान में उतरकर कार्यकर्ताआंे और जनता की ताकत से मजबूत सरकार बनायेगी। उन्होने बसपा सरकार द्वारा कराये गये जन कल्याणकारी कार्यो की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये मण्डल प्रभारी सीताराम शास्त्री ने आवाहन किया कि     पदाधिकारी और कार्यकर्ता सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन के लिये एक जुट हो जाय। पार्टी  लोकसभा के चुनाव में एकजुटता से निर्णायक जीत दर्ज करेगी। कहा कि इसके लिये अभी से बूथ स्तर की तैयारियां तेज करने की जरूरत है। सुश्री मायावती के 68 वें जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओम प्रकाश गौतम, संजय धूसिया, नायब चौधरी, शिवशंकर चौधरी, रामदास, राना अम्बेडकर, बनवारी लाल कन्नौजिया, रामकरन गौतम, रामचेत निराला, के.पी. राठौर  आदि ने कहा कि सुश्री मायावती का यह जन्म दिन गरीबों, मजलूमों सताये गये लोगों के लिये संकल्प का दिन है। बसपा सर्व समाज के सहयोग से विजय हासिल करेगी। बसपा जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये बसपा के लक्ष्य और कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर रमेश चौधरी समर्थकों के साथ बसपा में शामिल हुये।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेमसागर, यशवन्त निगम, अतर सिंह गौतम, नायब चौधरी, जे. पी. गौतम, रामकरन गौतम,  भवानीभीख, रामफेर गौतम, के.सी. मौर्य,  देशराज गौतम, रामबचन भारती, डा. आलोक रंजन, कृपाशंकर गौतम, लाल बहादुर, दिवाकर कपूर, दीपलाल, प्रदीप गौतम, महेश प्रधान, रामलला गौड, पृथ्वीराज चौहान, भवानीभीख, रामसागर, रामफेर गौतम, शैलेन्द्र गौतम, नायब चौधरी, यशवन्त निगम, प्रमोद कुमार, आर.डी. प्रेमी, अजय पाण्डेय, साधना गौतम, छटंकी प्रसाद, रामनेवास,  विनोद चौधरी, झगरू सिंह, डा. दिवाकर, पवन कुमार गौतम,  अब्दुल मलिक चांदनी, सबिता, सुमन, पूनम, अमृता देवी, इशरावती, सी.पी. चौधरी, शिवराम कन्नौजिया,  मालती राव, अरशद खान, सूर्यमुखी, इन्द्रावती, संजीव कुमार, राजीव राव, शिवकुमार, सुभावती के साथ ही बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *