आत्महत्या के लिए दो बच्चों सहित सरयू नदी में उतरी महिला को जल पुलिस ने किया रेस्क्यू

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय/अनुराग लक्ष्म संवाददाता
अयोध्या: 10 जनवरी अपने परिवार की प्रताड़ना से ऊबकर महिला ने अपने दो बच्चों संग अपनी ईहलीला समाप्त करने के उद्देश्य से सरयू नदी में उतरी। महिला को जल पुलिस अयोध्या की टीम ने सकुशल रेस्क्यू करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अटरांवा, दर्शन नगर, कोतवाली अयोध्या क्षेत्र की रहने वाली महिला सीमा चौहान (उम्र 32 वर्ष), पुत्री पलक (9 वर्ष) और पुत्र युवराज (11 वर्ष) को लेकर दोपहर सरयू तट पर आत्महत्या की नियत से पहुंची और सरयू नदी में उतरने लगी। पेट्रोलिंग कर रही जल पुलिस की टीम को महिला की गतिविधियों पर शंका हुई, जिसके बाद जल पुलिस टीम के जवानों ने महिला को तत्काल अपनी कस्टडी में लेकर येलो जोन पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करते हुए महिला और बच्चों को जल पुलिस चौकी लाया। पूछताछ में महिला ने बताया कि परिवार में बंटवारे को लेकर महिला के जेठ और सास सहित अन्य लोग तमाम तरीके से प्रताड़ित करते थे जिससे ऊबकर महिला ने अपनी जान देने का निर्णय ले लिया और घटना को अंजाम देने के लिए बुधवार को अपराह्न सरयू नदी पर पहुंच गई। समय रहते जलपुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक और परिवार को बिखरने से बचा लिया। इस घटना के बाद महिला को जल पुलिस चौकी लाकर महिला के परिवार जनों को सूचित किया गया। महिला और बच्चों को सकुशल महिला के पति उपेंद्र चौहान को सुपुर्द कर दिया गया।इस पूरी कार्रवाई में जलपुलिस टीम के प्रभारी रूबे प्रताप मौर्या के नेतृत्व में तेजतर्रार कांस्टेबल नित्यानंद यादव, कांस्टेबल अवनीश मिश्रा, कांस्टेबल दुर्गा प्रसाद के साथ कांस्टेबल अजय कुमार और अन्य सहयोगियों में पुलिस मित्र की टीम से विश्वनाथ शुक्ला और ओमप्रकाश सैनी का सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *