बस्ती 6 जनवरी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमागजा,करियापार राउत, बस्ती-सदर की बालिका वर्ग में कुमारी लक्ष्मी,खुशी यादव, अंशिका,अनीता यादव, गरिमा, बालक वर्ग में कौशल,अमर सिंह यादव। कम्पोजिट विद्यालय रामपुर बस्ती-सदर की बालिका वर्ग में प्रतिभा विश्वकर्मा,नाजिया खातून का चयन हुआ ,खो-खो संघ बस्ती के सचिव राम जी सिंह द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प में किया गया है।उपरोक्त बच्चों को गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं सहायक अध्यापक संतोष कुमार जायसवाल ने विद्यालय के प्रांगण में प्रशिक्षित किया है।जिसमें व्यायाम शिक्षक कम्पोजिट विद्यालय रामपुर बस्ती-सदर शाहनवाज अंसारी जी का भी रहा।खो-खो संघ के सचिव ने बताया कि यह बच्चे राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय एवं I.P.L बस्ती में भाग लेंगे।इनके चयन पर खण्ड शिक्षाधिकारी बस्ती-सदर श्री विनोद त्रिपाठी,ग्राम प्रधान करियापार राउत श्री अभिषेक प्रेमी,ए0आर0पी0 श्री राम शंकर पाण्डेय,श्री अविनाश शुक्ल,श्री अनिल पाण्डेय,श्री उमा शंकर जी सहित अनेक लोगों नें विद्यालय परिवार को बधाई दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।