अनुराग लक्ष्य, 5 जनवरी
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
कौन कहता है कि कैटरीन कैफ सिर्फ सलमान और शाहरुख खान की हिरोइन हैं, और बॉलीवुड तक ही महदूद हैं। जी नहीं कैटरीन कैफ इज वक्त अपने पूरे फॉर्म में हैं।
आपको याद होगा कि डायरेक्टर श्रीराम राघवन जो वरुण धवन के साथ बदलापुर और आयुष्मान खुराना के साथ अधाधुंध जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। और अब वो ,मेरी क्रिसमस, पर काम कर रहे हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर भी रिलीज़ किया गया।
निर्देशक श्री राम राघवन असाधारण प्रतिभा वाले निर्देशक हैं। यह बात उन्होंने पहले ही साबित कर दिया है। फिल्म अधाधुंध के बाद अपनी अपनी अगली फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
इस फिल्म में पहली बार कैटरीना कैफ और दक्षिण के जानेमाने अभिनेता विजय सेतुपति की जोड़ी नज़र आयेगी जिसका सिनेप्रेमियों को बेसब्री से इंतज़ार है।