बस्ती। अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में चल रहे 10 दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ का समापन 29 दिसंबर दिन शुक्रवार को होगा। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध क्रिकेटर पीयूष चावला की उपस्थिति रहेगी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि का आगमन दोपहर 1 होगा। लगभग 2 घंटे मुख्य अतिथि इस समारोह में रहेंगे। इस दौरान विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे तथा इससे पूर्व यहां आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे।