एसआर एकेडमी नाथनगर में दो दिवसीय खेल महाकुंभ का कल होगा वैदिक मंत्रों के साथ होगा भव्य उद्घाटन

रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर

खलीलाबाद सदर से पूर्व विधायक जय चौबे के साथ एकेडमी के निदेशक राकेश चतुर्वेदी करेंगे दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता को उद्घाटन।

संतकबीरनगर। जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में कल से दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन खलीलाबाद सदर से पूर्व विधायक जय चौबे के साथ निदेशक राकेश चतुर्वेदी करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है छात्र-छात्राओं ने खेल महाकुंभ को लेकर पूर्व अभ्यास भी किया है। इस प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट में अपना परचम फहराने के लिए नौनिहालों ने युद्ध स्तर पर अपनी तैयारियां शुरू कर दिया है। सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय के निर्देशन और प्रधानाचार्य देव गोस्वामी की निगरानी में एथेलेटिक्स, वालीबाल, खो-खो, रस्साकसी, वालीबाल, कबड्डी, क्रिकेट, शतरंज आदि प्रतियोगिताओं में मेडल्स हथियाने के लिए छात्र छात्राओं ने जमकर अभ्यास किया। सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि शिक्षा के साथ ही खेलकूद भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद आवश्यक है। ऐसे आयोजन नौनिहालों में प्रतिस्पर्धा और अनुशासन की भावना को बढ़ाते हैं। श्री पांडेय ने बताया कि सभी इंवेट में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गईं है। सभी प्रतियोगिताओं के लिए ग्राउंड तैयार करा दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नौनिहालों को शिक्षा के साथ ही खेल में भी पारंगत बनाना संस्थान का संकल्प है। प्रधानाचार्य देव गोस्वामी ने बताया कि दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए छात्र छात्राओं को चार टीमों में बांटा गया है। येलो हाउस, ग्रीन हाउस, रेड हाउस और ब्लू हाउस की टीमें एथेलेटिक्स सहित अन्य आयोजित प्रतियोगिताओं में अपना परचम फहराने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह 28 दिसंबर को संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी की मौजूदगी में आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *