किसान दिवस पर विधायक व डीएम के हाथों सम्मानित हुए अन्नदाता 

05 एफपीओ को सौंपी गई ट्रैक्टर की चाभी

बहराइच 23 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस 23 दिसम्बर के उपलक्ष में हरियाली रिसार्ट में प्रसार सुधार (आत्मा) योजना अंतर्गत जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित जनपद स्तरीय किसान मेला, कृषि प्रदर्शनी, गोष्ठी एवं जैविक मेला के अवसर पर जनपद के सर्वाेच्च उत्पादकता प्राप्त करने वाले 31 किसानों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत होने वाले किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से पुरस्कार की धनराशि प्रेषित की गई। किसान दिवस के अवसर पर विधायक महसी सुरेश्वर सिंह व डीएम ने सीडीओ रम्या आर के साथ कृषकों को प्रशस्ति पत्र तथा 05 कृषक उत्पादक संगठनों के निदेशकों को सी-2 योजना के तहत ट्रैक्टर की चाभी भेंट की।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम मोनिका रानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी किसानों के कल्याणार्थ दृढसंकल्पित हैं। केन्द्र व राज्य सरकार का प्रयास है कि किसानों की आय दोगुनी हो तथा उनके चेहरे पर खुशहाली आये। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सरकार द्वारा जहॉ एक ओर किसानों को समय से खाद, बीज व पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है वहीं दूसरी ओर उन्हें उनकी उपज का वाज़िब मूल्य भी दिलाया जा रहा है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने कहा कि जिले के प्रगतिशील, कर्मठ एवं लगनशील किसान आज ऐसे व्यक्ति की याद में बैठे हैं, जिसने अपना सम्पूर्ण जीवन किसानों की खुशहाली के लिए संघर्ष करते हुए बिता दिया। श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों को पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यान्वित कराया जा रहा है। साथ ही किसानों की समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है। विधायक महसी ने कृषकों का आहवान किया कि प्रगतिशील किसानों से अनुभव लेकर खेती में उच्च तकनीक को अपनाकर अपनी आय को दोगुना करने का प्रयास करें तथा बाज़ार की मांग के अनुसार अपनी खेती में लचीलापन लायें।

विधायक श्री सिंह ने कहा कि जैविक खेती समय की मांग है इसलिए किसान भाई गौ आधारित प्राकृतिक खेती को अपना कर पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ मृदा स्वास्थ तथा मानव स्वास्थ को बेहतर बनाने में सहयोग प्रदान करें। श्री सिंह ने किसानों का आहवान किया कि खेती किसानी के साथ कृषि आधारित उद्योगों को अपनाये साथ ही मत्स्यपालन, कुक्कुटपालन, शहतूत कीटपालन, मघुमख्खी व पशुपालन को अपनाकर आय में इज़ाफा करें। उन्होंने कृषकों को सुझाव दिया कि कृषि कार्य में रासायनिक उर्वरकों पर अपनी निर्भरता को कम करें इससे मृदा की सेहत के साथ आपके पैसे भी बचेंगे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने मौजूद कृषकों को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस की बधाई देते हुए कृषकों का आहवान किया कि खेती किसानी में उच्च तकनीक का प्रयोग कर अपने उत्पादन में वृद्धि कर अपनी आय को दोगुना करें। एसपी श्री वर्मा ने कहा कि किसानों को चाहिए कि प्रतिस्पर्धा के युग में अपने उत्पादों को गुणवत्तापरक बनाते हुए विपणन के हुनर में भी अपने हाथ आज़मायें ताकि आपको अपनी उपज का उच्च मूल्य प्राप्त हो। उन्होंने किसानों को खेती विविधिकरण अपनाने की भी सलाह दी खेती में नुकसान की संभावना कम रहे।

किसान दिवस के अवसर पर आयोजित कृषि प्रदर्शनी के अवसर पर कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्यपालन, दुग्ध, गन्ना, रेशम सहित अन्य एलायड विभागों के अतिरिक्त प्राकृतिक खेती, जैविक खेती करने वाले प्रगतिशील किसानों तथा कृषि आधारित औद्योगिक संगठनों द्वारा भव्य स्टाल लगाकर उत्पादित सामग्री का प्रदर्शन किया गया। विधायक महसी, डीएम व सीडीओ सहित अन्य अधिकारियों तथा कृषकों द्वारा कृषि प्रदर्शनी लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया गया। किसान दिवस के अवसर पर बृजेश पुष्कर म्यूज़िकल ग्रुप तेजवापुर द्वारा श्री कृष्ण लीला व भगवान शिव शंकर गौरा पार्वती विवाह का मंचन कर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अन्त में उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार, समस्त उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा बड़ी संख्या में किसान प्रगतिशील कृषक मौजूद रहे। विशेषकर जिले के सुदूर अचंलों से आयी थारू जनजाति की महिला कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *