शिक्षा विभाग व सुहेलदेव एफपीओं के बीच साईन हुआ एमओयू
बहराइच 23 दिसम्बर। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिले के 04 विकास खण्डों में संचालित परिषदीय विद्यालयों में एमडीएम में मशरूम की सब्ज़ी परोसे जाने के लिए किसान दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग ने सुहेलदेव एग्रो कृषक उत्पादक संगठन पयागपुर व शिवा एग्रो कृषक उत्पादक संगठन चित्तौरा के साथ एमओयू साईन किया है। कृषि विभाग व बिल मिलिन्डा गेट्स फाउंडेशन बीएमजीएफ़ के टेकनिकल सपोर्ट यूनिट द्वारा इस कार्य में बेसिक शिक्षा विभाग को सहयोग प्रदान किया जायेगा।
हरियाली रिसार्ट में आयोजित किसान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी व मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर की मौजूदगी में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी तथा कृषक उत्पादक संगठन पयागपुर व शिवा एग्रो कृषक उत्पादक संगठन चित्तौरा के प्रतिनिधियों के बीच एमओयू साईन किया गया। डीएम ने कहा कि बच्चों की थाल में मशरूम का इज़ाफा होने से बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण में गुणात्मक सुधार होगा। डीएम ने कहा कि 04 ब्लाकों में योजना की सफलता को देखते हुए इसे पूर जनपद में लागू किया जायेगा। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही सहित अन्य अधिकारी तथा टेकनिकल सपोर्ट यूनिट के अरविंद मिश्रा मौजूद रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः