लापरवाहीपूर्वक इलाज से गाय मरी, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

चतुर्थश्रेणी कर्मचारी कर रहे पशुओं का इलाज, त्रृटिपूर्ण इलाज से मरी बेशकीमती गाय मरी

बस्ती, 10 दिसम्बर। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के संजय कालोनी की रहने वाली श्रीमती किरनलता गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि त्रुटिपूर्ण इलाज के चलते उनकी बेशकीमती दुधारू गाय की मौत हो गयी। इससे उन्हे करीब 50 हजार की क्षति हुई है। किरनलता का कहना है कि 04 दिसम्बर को उनकी गाय बीमार हुई, उसे बुखार था।

अपनी समस्या से लेकर दक्षिण दरवाजा स्थित पशु चिकित्सालय गई, वहां पशु चिकित्सक ओपी मिश्रा मौजूद थे, किन्तु उन्होने खुद मौके पर जाकर बीमार गाय का इलाज करने की जगह स्वीपर राजकुमार को भेज दिया। इसकी जानकारी घटना होने के बाद हुई कि जो चिकित्सक की जगह गाय का इलाज कर रहा था वह एक स्वीपर है। आरोप है कि राजकुमार ने ताबडतोड़ गाय को कैल्सियम और पोटैशियम चढ़ाया और चले गये, थोड़ी देर बाद गाय तड़प तड़प कर मर गई। मां की मौत के 4 दिन बाद बछड़े ने भी दम तोड़ दिया।

गाय के मौत की सूचना फोन पर सूचना दी तो राजेश शुक्ला, चालक, डा. फजिल खान तथा राजकुमार रात करीब 9 बजे मौके पर आये, उन्हे अपनी गलती का पता चला तो भागने लगे, बात करने की कोशिश की लेकिन वे नही रूके। इतना ही नही राजकुमार ने बदसलूकी भी किया। किरन लता ने पूरे मामले का सज्ञान लेते हुये राजकुमार और चिकित्सक ओपी मिश्रा के विरूद्ध गो हत्या का मुकदमा दर्ज कर ठोस कार्यवाही की मांग किया है जिससे उसे न्याय मिल सके और इस तरह की लापरवाही चिकित्सक से न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *