बस्ती 6 दिसम्बर , उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मुण्डेरवा थाने मे एक मुस्लिम महिला ने वॉट्स्ऐप से तीन तलाक देने वाले पति के विरूद्व नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुण्डेरवा थानाक्षेत्र के अहिरौली ग्राम निवासी नफीसा ने तहरीर देकर कहा है कि मेरी शादी मेहताब आलम निवासी शेख हाऊस रहमत नगर निकट वाटर टैंक थाना राजघाट जनपद गोरखपुर से हुई है। जब से मेरी शादी हुई है तब से मेर पति एंव घर के अन्य सदस्यों द्वारा मेरा उत्पीड़न किया जा रहा है तथा मेरी ननद और सास द्वारा मारापीटा गया है। मेरे पति मुझसे आये दिन लड़ाई झगड़ा करते रहते है। मेरे पति द्वारा वॉट्स्ऐप से मुझे तीन तलाक दे दिया गया है पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति मेहताब आलम,फरहत (सास) तथा उमरा और इकरा (ननद) के विरूद्व आईपीसी की धारा 498ए,504,506 मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनीयम 2019 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।