———————————————-
काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच वाराणसी की 99B वीं गोष्ठी श्रीवास्तव म्युचुअल फंड कार्यालय, यादव कटरा सनबीम लहरतारा रोड, चन्दुआ छित्तुपुरा वाराणसी में रविवार को मनाया गया ।
इस गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर ” आशिक बनारसी” ने किया, मुख्य अतिथि वासिफ बनारसी, संचालन इकबाल बनारसी ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष कवि भुलक्कड़ बनारसी ने सभी उपस्थित कवियों व शायरों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया, तदोपरांत सरस्वती बंदना भुलक्कड़ बनारसी ने सरस्वती बंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
उपस्थित कवियों और शायरों मे,हास्य व्यंग्य कवि भुलक्कड़ बनारसी ,श्री शैलेंद्र कुमार अमबष्ट, गोपाल केशरी, सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, जयप्रकाश मिश्र धानापुर, एकबाल लोहतवी, डा. विनोद स्वामी, टीकाराम आचार्य,खलील अहमद राही, विजय आनन्द,वासिफ बनारसी,डा. पुष्पेन्द्र अस्थाना, शैलेंद्र अमबष्ट, रोहित अस्थाना,मोहकम बनारसी, जमाल बनारसी, सत्यनारायण, विमल विहारी, गणेश सिंह प्रहरी,आशिक बनारसी,व किशन यादव इत्यादि रहे।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष भुलक्कड़ बनारसी ने धन्यवाद ज्ञापित किया, और अल्पाहार के बाद गोष्ठी स्थगित किया गया। साथ ही 100 वीं गोष्ठी दिनांक 10.12.2023 को पराड़कर भवन मैदागिन पर आयोजित होने की घोषणा की गई।