जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में दी बजरंग टी 20 कप का तीसरा मैच वाराणसी और स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रतापगढ़ के बीच जिला खेल कार्यालय प्रतापगढ़ के क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ ,इस मैच के मुख्य अतिथि पूर्व रणजी खिलाड़ी रहे ,टॉस जीतकर वाराणसी ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए वाराणसी ने कृतुराज सिंहके 88 और फहाद के 27 रन की बदौलत 7 विकेट खोकर 180 रन बनाए ,जवाब में उतरी स्पोर्टस स्टेडियम प्रतापगढ़ की पूरी टीम 91 रनो पर ढेर हो गई , जिसमे शिवांश ने 37रन और शौर्य ठाकुर ने 13 रनो का योगदान दिया , मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कृतुराज़ को अन्तरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी सचिन शुक्ला ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया , इस मैच के निर्णायक सक्षम सिंह और सक्षम सिंह रहे , दिन का दूसरा मैच अनुपम एसोसिएट और मिस्टर लाजवाब के बीच हुआ, टॉस जीतकर मिस्टर लाजवाब की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अंकित यादव 80 और सन्नी पांडे के 27 रनो की बदौलत 179 रनो विशाल स्कोर खड़ा किया , जवाब देने उतरी अनुपम एसोसिएट के टीम ने सलमान अली के तूफानी अर्द्धशतक 53 बालो पर 84 रनो की मदद से 18.4 ओवर में तीन विकेट से जीत लिया , मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सलमान अली को जिला भाजयुमो के अध्यक्ष अंशुमान सिंह ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ,इस मैच के निर्णायक ऋतिक श्रीवास्तव और मनीष मिश्र रहे ,उक्त मौके पर प्रतापगढ़ जिला क्रिकेट के आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी, देवराज नंदन ओझा , विक्रम प्रताप सिंह , प्रतियोगिता के आयोजक अखंड प्रताप सिंह , शौर्य प्रताप सिंह और रूद्रप्रताप सिंह रहे ,रविवार को भी प्रतियोगिता के दो मैचेज खेले जायेंगे, जिसमे पहला मैच आजमगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन और सीएमएस के बीच और दूसरा मैच दुल्हाघर और जौनपुर के बीच खेला जाएगा