श्री मद्भगवत कथा की अमृत वर्षा आज से

 

अयोध्या l कार्तिक माह के पवित्र अवसर पर अपने आश्रम हिन्दूधाम जानकी महल पंच कोशी परिक्रमा मार्ग में दिनांक 20 नवम्बर से 26 नवम्बर 2023 तक वशिष्ठ पीठाधीश्वर हिन्दूधाम संस्थापक सदगुरुदेव ब्रह्मर्षि रामविलास दास बेदान्ती जी महाराज जी के श्री मुख से श्री मद्भगवत कथा की अमृतवर्षा होने जा रही है जिसका श्री गणेश 19 नवम्बर छठपर्व के मंगलमयी तरुण बेला पर अपराह्न 3 बजे हिन्दूधाम से नागेश्वर नाथ घाट श्री सरयू तट से कथा स्थल हिन्दूधाम तक मंगल कलश शोभा यात्रा के साथ प्रारम्भ होगा कथा के मुख्य यजमान श्री ताराशंकर पाण्डेय सपत्नीक एवं उनके पुत्र द्वय श्री मनोज पाण्डेय एवं श्री मती स्वेता पाण्डेय पुत्र यश वर्धन पाण्डेय श्री रामानुज पाण्डेय श्री मती भारती पाण्डेय पुत्र हर्षवर्धन पाण्डेय व परिवार के सभी सदस्य प्रमुख रूप से श्री वेदान्ती जी के प्रिय शिष्य श्री रामकिशोर पाण्डेय,उनके अनुज श्री धीरेंद्र पाण्डेय पुत्री मीनाक्षी पाण्डेय व जामाता श्री अभिषेक पाण्डेय अपने पूरे परिवार के साथ उपस्थितरहेंगे l ईश्वर की अनुकम्पा से इस कार्य को संचालित व संयोजित करने का दायित्त्व मुझ अकिंचन सेवक राघवेश दास को प्राप्त हुआ है । अतः मेरा आप सभी सुधि पाठकों भगवत प्रेमियों तथा अपने आदर्णीय गुरु भाई बहनों व शिष्य प्रशिष्य गणों से विनम्र निवेदन है कि उक्त कार्यक्रम में अपने इष्ट मित्रों के साथ कथा श्रवण हेतु 20 नवम्बर से 26 नवम्बर2023 तक दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक नित्य उपस्थित होने की महती कृपा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *