ढोरी (बोकारो):: दिनांक 10/11/2023को संध्या 6.00 बजे करगली गेट से लेकर ढोरी जीएम ऑफिस तक एक साइकिल रैली का आयोजन महिला कल्याण समिती ढोरी बोकारो और काव्य कुटुम्ब द्वारा स्वीच ऑन फाउंडेशन कोलकत्ता के सौजन्य से किया गया ।
सभी साइकिल में एलईडी बल्ब लगाए गए थे ।रैली का उद्देश्य धुंआ रहित दिवाली मनाना था। साइकिल से प्रदूषण नही होता है। रैली में काफी संख्या में बच्चों और युवाओं ने भाग लिया । रैली को हरी झंडी दिखाकर समाज सेवी पंकज पांडेय जी , एल बी शास्त्री विद्यालय के प्राचार्य ने संयुक्त रुप से किया। रैली का संचालन श्याम कुंवर भारती और हरिओम कुंवर भारती ने किया ।
कार्यकर्ता मनोज कुमार सिंह,लखबीर सिंह और परमेश्वर गिरी ने कार्यकर्त्ता के रुप में सहयोग किया।
इस अवसर पर साइकिल राइडर छोटे बच्चो को श्री बिक्रम पांडेय सुपुत्र पूर्व सांसद ने धुंआ रहित फुलझड़ी दीया जिससे बच्चे काफी उत्साहित हुए।