बस्ती। 11 नवंबर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के क्रम में जिले के दो थाने पर एसपी ने फेरबदल किया है। छावनी थानाध्यक्ष नरायन लाल श्रीवास्तव को दुबौलिया का नया थानेदार बनाया गया है। उनकी जगह चार दिन पहले कलवारी थाने के माझा खुर्द चौकी प्रभारी बनाए गए सुभाष मौर्य को एसओ छावनी बना दिया गया है। उधर, दुबौलिया थाने की प्रभारी निरीक्षक के रूप में हुई डा. शालिनी सिंह की तैनाती आदेश निरस्त कर दिया गया है। यह जानकारी पुलिस मीडिया सेल ने दी है।