अनुरग लक्ष्य, 5 नवंबर
मुंबई संवाददाता।
सलीम बस्तावी अज़ीज़ी,
आज से तकरीबन 30 साल पहले एक फिल्म आई थी ,,कालीचरण,, जिसमे अभिनेता अजीत साहब दोवारा बोला गया एक डायलॉग बड़ा मशहूर हुआ था, ,, सारा शहर मुझे लॉयन के नाम से जानता है, और इस शहर में मेरी वही जगह जो जंगल में एक शेर की होती है,, लेकिन दिलचस्प पहलू यह है कि यहां लॉयन नहीं, भागा, शेर नहीं भागा, बल्कि दुनिया भर में मशहूर बाघिन माया पिछले एक महीने से ज़्यादा समय से गायब है।
प्राप्त समाचार के अनुसार ताड़ोवा अंधारी टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से खुल गया है लेकिन ताडोवा कुईन माया पर्यटकों की नज़रों से ओझल है। जिससे तडोवा अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। बताते चलें कि माया बाघिन को पिछले 25 सितंबर को देखा गया था, उसके बाद पर्यटकों को माया नहीं दिख रही है। इसलिए पूरे जंगल में उसकी खोज के लिए सौ कमरे लगाए गए हैं। लेकिन बाघिन माया कहीं नजर नहीं आ रही है।
बाघिन माया न अब तक तकरीबन पंद्रह शावकों को जन्म देकर अपनी ताकत का परिचय भी दे चुकी है। बाघिन माया को पर्यटक दूर दूर से देखने के लिए आते थे और बच्चों की वोह खास पसंद भी थी। 2010 में जन्मी माया बाघिन पंद्रह शावकों की मां होने की वजह से दुनिया भर में मशहूर है, जो अब गायब है। और लोगों की नजरें उसके दीदार को बेकरार हैं।