उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारंभिक परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र आर0सी0सी0 पब्लिक स्कूल गनेशपुर में एक फर्जी परीक्षार्थी को वाल्टरगंज थाने की पुलिस द्वारा शनिवार को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रो ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारंभिक परीक्षा-2023 वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के आर0सी0सी0 पब्लिक स्कूल गनेशपुर मे चल रही थी जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि परीक्षार्थी रामहृदय पटेल अनुक्रमांक 01206253 निवासी पडि़यापार जनपद देवरिया के स्थान पर अजय कुमार निवासी बदहाखाल (बरदहा) थाना बाबू बरही जिला मधुबनी बिहार परीक्षा दे रहा है जिसे तुरन्त गिरफ्तार कर लिया गया।