बस्ती 27 अक्टूबर समाचार कवरेज करने गए पत्रकार को प्रधान के समर्थको ने पीटा।मिली जानकारी के अनुसार जनपद लालगंज थाना क्षेत्र के परेवा गाँव मे शौचालय निर्माण में हुए 13 लाख 24 हजार के हुए घोटाले का कबरेज करने गये पत्रकार रत्नेश्वर मिश्र के साथ प्रधान प्रतिनिधि राम प्रकाश यादव व उनके आधा दर्जन लोगो ने मारपीट किया। घटना की जानकारी देते हुए पत्रकार रत्नेश्वर मिश्र ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि ने घोटाले व रिकबरी की पोल खुलने से नाराज होकर मुझपर हमला किया है जिसकी शिकायत मैने स्थानीय थाने पर किया है।