मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला से सवा चौदह करोड़ से अधिक लोग हुए लाभान्वित, प्रदेशभर में आयोजित हुआ 226वां मेला

लखनऊ: आमजन, विशेषकर समाज के अंतिम पायदान पर स्थित लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं और सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 02 फरवरी 2020 को प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला योजना निरंतर जन-कल्याण की दिशा में नई ऊँचाइयां छू रही है। इसी क्रम में रविवार, 09 नवम्बर 2025 को प्रदेशभर में इस पहल का 226वां मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।आरम्भ से ही यह मेला प्रदेशवासियों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय रहा है, क्योंकि इसमें जांच, उपचार, दवाओं की उपलब्धता, गोल्डेन कार्ड वितरण तथा विविध स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर सुलभ कराई जाती है। मेलों में न केवल उपचार व परामर्श दिया जाता है, बल्कि आगंतुकों को व्यक्तिगत एवं पर्यावरणीय स्वच्छता के महत्व से भी अवगत कराया जाता है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जलजनित रोगों से बचाव, मच्छरों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम, मच्छरदानी के प्रयोग तथा आस-पास पानी न जमा होने देने की सलाह दी गई। साथ ही मौसमी बीमारियों से बचाव, तंबाकू सेवन से होने वाली हानियों, गैर-संचारी रोगों से सुरक्षा, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर भी लोगों को जागरूक किया गया।मेले में मरीजों के बैठने और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई थी, जबकि गंभीर रोगियों को निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा के माध्यम से उच्चतर चिकित्सा केंद्रों पर भेजा गया। साथ ही पात्र लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड बनाकर वितरित किए गए।स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, आज आयोजित 226वें मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 1,96,909 रोगियों ने लाभ प्राप्त किया, जिनमें 82,760 पुरुष, 81,387 महिलाएं और 32,762 बच्चे शामिल रहे। इसके अतिरिक्त 1,129 गंभीर रोगियों को उच्च चिकित्सा संस्थानों में उपचारार्थ संदर्भित किया गया तथा 3,303 गोल्डेन कार्ड जारी किए गए।राज्यभर के इन मेलों में 5,246 चिकित्सकों, 15,316 पैरामेडिकल कर्मियों और 2,453 आईसीडीएस स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं। मेले में कुल 14,262 फीवर केस दर्ज हुए, जिनमें 1,685 डेंगू टेस्ट किए गए, जिनमें से 03 मरीज पॉजिटिव पाए गए। साथ ही 222 कोविड एंटीजन टेस्ट किए गए, जिनमें कोई भी संक्रमित नहीं मिला।अब तक प्रदेश में आयोजित कुल मेलों के माध्यम से 1,41,252,902 (सवा चौदह करोड़ से अधिक) लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ है। वहीं, 3,63,482 गंभीर रोगियों को उच्च केंद्रों पर संदर्भित किया गया है और 19,63,142 गोल्डेन कार्ड बनाए गए हैं।मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला योजना ने स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाकर जनकल्याण की दिशा में एक सशक्त जनआंदोलन का रूप ले लिया है।