बस्ती 19 अक्टूबर अयोध्या से मिली जानकारी के अनुसार एक नागा साधू की गला दबाकर हत्या किए जाने की शंका जताई जा रही है राम सहारे दास शिष्य दुर्बल दास उम्र 44 वर्ष के रूप में उनकी पहचान हुई है मृतक के गले पर गहरा निशान बना हुआ है पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है मंदिर परिसर में लगा सीसीटीवी भी मिला बंद है एक महीने के अंदर हनुमानगढ़ी पर यह दूसरी वारदात हुई है,कुछ दिन इसके पहले एक नागा साधु ने किया आत्महत्या किया था ,हनुमानगढ़ी क्षेत्र में आज हुई इस हत्या से क्षेत्र मेंसनसनी फ़ैल गई है। यह मामला थाना राम जन्मभूमि के कटरा चौकी क्षेत्र का है ।