रामलीला समिति द्वारा रामलीला का हुआ भव्य शुभारंभ, अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने किया।

 

अयोध्या के सभी धर्माचार्य उपस्थित रहे। श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला के मंचन का रविवार की देर शाम शुभारंभ हुआ। रामनगरी अयोध्या के वशिष्ठ संतों ने दीप प्रज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया। इस मौके पर रामलीला समिति के रंग महल मंदिर के महामंत्री रामशरण दास व समिति के सद्गुरु बधाई भवन के महंत राजीव लोचन शरण, डा प्रभाकर मिश्रा उपाध्यक्ष विशाल मिश्रा भाजपा नेता, आलोक कुमार मिश्रा पूर्व पार्षद ,अच्युतानंद पांडे मिंटू भाजपा नेता ,विजय पांडे, व्यवस्थापक चंद्रकांत स्वास्थी ,राजू अवस्थी परमानंद पांडे, सामूहिक रूप से आए हुए अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा वर्षों से चली आ रही रामलीला का आज दूर-दूर तक प्रचार प्रसार है अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से भक्तों में बहुत ही उत्साह दिख रहा है आने वाले समय में अयोध्या राम मय हो जाएगा राम जी की इस लीला को देखकर भक्त झूम उठे ऐसा लग रहा है पूरी अयोध्या राम मय हो गया । प्राचीन परंपराओं के अंतर्गत राजेंद्र निवास में हो रही रामलीला से अयोध्या बहुत मनमोहक दृश्य दिखाई दे रहा है अयोध्या सहित तमाम श्रद्धालु रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला के मंचन का आनंद ले रहे हैं। और प्रभु श्री राम की मर्यादा को अपने जीवन में उतार कर जीवन को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *